शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘स्वाधीन भारत के नागरिक का कर्त्तव्य बोध’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रो. एल.एल. श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर उपस्थित हुए जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का निर्वहन करे तो उसे अपने अधिकार प्राप्त करने में देर नहीं होगी। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.डी. राजपूत ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। कार्यक्रम प्रभारी धर्मेन्द्र अलावा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। मंच संचालन डॉ. मनोज मिश्रा एवं आभार डॉ. आशीष जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जी.आर. चौहान, प्रो. संतोष मिश्रा, डॉ. अलका पुष्पा निषा, डॉ. कलम सिंह डुडवे, भगवत सिंह पटेल, जयपाल विश्वकर्मा, श्रीमती मनीषा शर्मा, डॉ. अनामिका पाठक, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. दिनेशचंद यादव, राजेश गिरवाल, श्रीमती ज्योति तिवारी, सुश्री रानु सोनी, विनोद सोनी, प्रेमनारायण साहू सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।