रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी 21 अक्टूबर 2022 – केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर आज प्रातः 10 बजे से नगर के तीन स्थलों वार्ड क्रमांक 21 हेतु छात्र संग्राम परिषद स्कूल बाबा घाट, वार्ड क्रमांक 39,40 एवं 41 हेतु उप कार्यालय माधव नगर तथा वार्ड क्रमांक 22, 23 एवं 24 हेतु साधू राम उ.मा. शाला में शिविर का आयोजन किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा बाबा घाट शिविर स्थल का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान शिविर में प्राप्त कुल आवेदनों की जानकारी से अवगत होकर शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराते हुए शासन मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिया गया।
शिविर में नयागांव एन.के.जे निवासी राजेश कुमार चंदेल, माधुरी चंदेला एवं उमाशंकर सिंह की आयुष्मान कार्ड, माधव विश्वकर्मा, दीपक यादव , अनिरूद्ध राव चंदन की श्रमिक कार्ड संबंधी समस्या से अवगत होते हुए उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।