शांति पाठ और श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी सपा नेताओं की भीड़ इंदरगढ़ के हसेरन के श्री बनवारी लाल महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी के नेता शरद यादव के आयोजन में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का शांति पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सपा नेताओं सहित मुख्य वक्ता अखिलेश कटिहार ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक ने मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी राजनीतिक समय को विस्तार से अपने साथी नेताओं को बताया वह हर वक्त किसान मजदूरों के हित में काम करते थे किसानों के मसीहा थे और जमीनी नेता भी कहे जाने वाले धरतीपुत्र के नाम से भी प्रसिद्ध हुए उनके शांति पाठ में सपा नेताओं के अलावा विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं सहित मौजूद रहा इस मौके पर शरद यादव डॉक्टर लाल कोरी राजीव सचिव संजय यादव डॉक्टर अंकित नंदराम शाक्य राम रतन प्रजापति पप्पू भदौरिया देशराज पाल डॉ विजय वर्मा उग्रसेन कठेरिया अनिल पाल दिगंबर सिंह यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे