प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी बारिश दोगुनी हुई है । प्रायः देखा गया है कि बरसात खत्म होते होते बारिश कम होती है, लेकिन इस बार बारिश खत्म होते-होते भी लोगों को एहसास कर आ गई कि बारिश क्या होती है जिसका उदाहरण हमें कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिला। सुबह-सुबह अब ओस भी गिरने लगी है जिसकी वजह से लगता है कि बारिश अब नहीं होगी। वहीं बाजार में ठंड के लिए कंबल, रजाई एवम ऊनी वस्त्र बिकने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश से आए फेज में बताया कि हम बहुत सालों से आकर यहां पर यह ऊनी कपड़े बेचते हैं अभी हल्की ठंड की शुरुआत हुई है। अभी हमारी बिक्री प्रारंभ तो नहीं हुई है लेकिन जैसे ही ठंड बढ़ती है तो बिक्री बढ़ जाती है।