राहतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत लुहर्रा में मुख्यमंत्री 33 योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगाया जन शिविर जिसमें समस्याओं का निराकरण राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी के छोटे सुपुत्र श्री आकाश राजपूत जी शामिल हुए जिसमें समस्त ग्रामवासीयों को 33 योजनाओं का लाभ पहुंचाया इस अवसर पर ग्राम लुहर्रा के सरपंच श्री प्रहलाद कुर्मी जी उपसरपंच श्री अंशुल दुबे जी जनपद सदस्य रामबाबू कुर्मी जी सचिव,
सहायक सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,दिनेश साहू कैलाश साहू दीनदयाल यादव नोवनीतराम यादव माखन यादव बाबूराम मिश्रा एवं बीजेपी के युवा नेता श्री अभय पवार जी के साथ उनकी युवा टीम के साथी रामवारण मिश्रा आकाश मिश्रा जीतेन्द्र रजक दीपक प्रिजापति अजय सेन अज्जू आहिरवार सोनू पवार राम पवार छात्रपाल यादव एवं समस्त ग्राम वासी शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच श्री प्रहलाद कुर्मी जी उपसरपंच श्री अंशुल दुबे जी जनपद सदस्य श्री रामबाबू कुर्मी जी युवा नेता श्री अभय पवार जी ने सभी ग्राम बासियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट
कपिल कुर्मी बरोदिया