कटनी 18 अक्टूबर 2022 – शासन निर्देशों के परिपालन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरों की श्रृंखला के प्रातः 10 बजे से वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 हेतु खिरहनी प्राथमिक शाला दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 32 एवं 33 हेतु कावस जी स्कूल भवन तथा वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 हेतु सामुदायिक भवन विश्राम बाबा वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया जाकर लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आयोजित तीनों शिविर स्थलों का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त एवं निराकरण आवेदनों की जानकारी ली जाकर शासन निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र हितग्राही को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। कावस जी स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान संपत्ति कर काउंटर से कुल जमा संपत्ति कर की जानकारी ली जाकर आसपास के अधिक से अधिक नागरिकों को इस सुविधा का लाभ प्रदाय करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान शाला के बच्चों एवं शाला प्रबंधन स्टाफ से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा भी खिरहनी प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण किया जाकर शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी की जानकारी ली जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, सुखदेव चौधरी, सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
19 अक्टूबर को शासकीय तिलक महाविद्यालय, माध्यमिक शाला भवन छपरवाह एवं प्रा.शा.भवन मदन मोहन चौबे वार्ड में आयोजित होंगे शिविर
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शासन मंशानुरूप लाभ प्रदान करने हेतु 19 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में शासकीय तिलक महाविद्यालय, वार्ड क्रमांक 34 एवं 35 में माध्यमिक शाला भवन छपरवाह, तथा वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 में प्राथ. शाला भवन मदन मोहन चौबे वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।