प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज दिनॉंक 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को डॉं ऐनीविसेंट मानसिक निशक्त स्कूल एंव छात्रावास माला खेड़ी के दिव्यॉंग , मानसिक निशक्त बच्चों ने के दीपावली के पावन पर्व दिव्यॉंग बच्चों द्दारा निर्मित हस्तकला मैले का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी नीरजा फौजदार ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में उदघाटन में रिबिन काटा एंव मॉं सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। दिव्यॉंग स्कून के बच्चों ने नीरजा फौजदार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवम संस्था की संस्थापक श्रीमति आरती दत्ता ने अपने उद्बोधन में स्वागत करते हुए कहा कि नीरजा फौजदार हमेशा ही हमारे स्कूल में सहयोगी रही है। हम उनका आभार व्यक्त करते है और आशा करते है आप हमेशा ऐसे ही हमारे स्कूल के छात्रों पर अपना स्नेह लुटाती रहे। इसी तारतभ्य में नीरजा फौजदार ने कहा यह स्कूल हमारा भी है। हम इतने समय से स्कूल में आ रहै है, स्कूल के हर आयोजन में सहभागी रहते है, हम यही चाहते है स्कूल का नाम पूरे देश में रोशन हो ओर दिव्यॉंग बच्चों को अधिक से अधिक सहयोग मिले। नीरजा फौजदार के साथ नपाध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव , श्रीमति निर्मला राय , श्रीमति डॉं वसुधा तिबारी, पितांजलि की जिला अध्यक्ष मिथलेश शर्मा, मॉं नर्मदा सहयोग संस्था से रामगोपाल चौबे , आशा बाजपेयी , शैल शर्मा एवम रानी अरोरा भी उपस्थित थी। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने सभी बच्चों को मिठाई बांटी एवम बच्चों के साथ फटाके भी फोड़े। आयोजन में संस्था की संस्थापक श्रीमति आरती दत्ता, स्कूल सहयोगी स्टॉंफ अंजली दीक्षित , अर्चना उपाध्याय , सुषमा नाथ , निशा वर्मा , धनवती , नितेश एवम विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।