बड़े संयोग की बात है कि इसी दिन धनतेरस भी पड़ रहा है. इसी दिन से न्याय देव शनि 23 अक्टूबर को मार्गी हो जाएंगे इसलिए इस साल धनतेरस का त्योहार बहुत खास रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह के मार्गी होने का मतलब उसकी सीधी चाल से है. धनतेरस पर शनि की चाल बदलने से कई राशियां प्रभावित होंगी. धन के मोर्चे पर भी लोगों को फायदे-नुकसान होंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस पर शनि की चाल बदलने से पांच राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. आइए जानते हैं वो लकी राशियां कौन सी हैं.
तुला– तुला राशि के जातकों के लिए भी मार्गी शनि फलदायी होगा. धनतेरस के आस-पास आपकी इनकम में अचानक वृद्धि हो सकती है. अचानक धन लाभ होने की संभावना रहेगी. इस दिन तुला राशि वालों के लिए सोना खरीदना बहुत शुभ रहेगा. संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
वृश्चिक– धनतेरस पर शनि की सीधी चाल वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शुभ साबित हो सकती है. आपको वाहन या प्रॉपर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है. घर में खुशहाली और आय में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. यात्राओं से लाभ मिलने की संभावना रहेगी. नौकरी या कारोबार में जो नुकसान लंबे समय से चला आ रहा था, वो अब दूर हो सकता है.
मीन– धनतेरस पर मार्गी शनि मीन राशि वालों का भी भाग्योदय करेगा. नौकरी, कारोबार में सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यात्राएं लाभदायक रहेंगी. घर-परिवार में चल रही समस्याओं का निपटारा होगा और तनाव की दिक्कत भी दूर होगी. धन कुबेर मीन राशि वालों के साथ अच्छे संबंध रखने वालों पर भी अपनी कृपा बरसाएंगे.
मेष– धनतेरस पर शनि के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातक अच्छी कमाई करेंगे. खासतौर से जो लोग धातु, कपड़ा या बिजली से जुड़े कारोबार में हैं, उन्हें खूब फायदा मिलेगा. मेष राशि वालों पर शनि देव और धन कुबेर दोनों की कृपा रहेगी.
सिंह– सिंह राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, लेकिन शनि के मार्गी होते ही इन्हें खूब फायदा होगा. इस राशि में धनतेरस पर धन योग बनेगा. थोड़े खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा. करियर के मामले में भी आपके हाथ कोई बड़ी सफलता लग सकती है. कुछ लोगों को नौकरी के अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं. समाज में मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है.