बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी थर्मल पावर में मौजूद अक्का लॉजिस्टिक कम्पनी कर्मी राहुल पिता रामपाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी मुदरिया की हादसे में रविवार की सुबह ढाई-तीन बजे दर्दनाक मौत हो गई है।घटना के बाद कम्पनी कर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया है,हालांकि क़ई घण्टे हंगामे के बाद कर्मचारी ठोस आश्वासन के बाद शांत हुए है।बताया जाता है कि हादसे के बाद सी.ई वीके कलसिया ने कम्पनी के लापरवाह रवैये से नाराज़गी व्यक्त की है,और कहा है कि 15 दिन के अंदर विभागीय जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध विधिसंगत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।सूत्रों की माने तो हादसे के बाद से ही कम्पनी कर्मचारियों ने कम्पनी के जिम्मेदारों पर ठोस कार्यवाही की मांग करते हुए आश्रित परिवार को मुआवजे की राशि की मांग की है।विदित हो कि एक माह पहले भी अक्का लॉजिस्टिक कम्पनी के तीन कर्मचारी काम के दौरान गम्भीर रूप से झुलसे थे,इनमें से दो कर्मचारी अभी भी अस्पताल में इलाजरत है,घटना के एक महीने के अंदर ही दूसरे हादसे में एक और कर्मचारी की झुलसने से मौत हुई है,जो कम्पनी के लापरवाह रवैये का धोतक है।
भूख हड़ताल पर बैठेंगे-बेला सिंह
भोला नामदेव एमपी न्यूज़ कास्ट उमरिया
कम्पनी सुरक्षा के माकूल इंतज़ाम नही दे रही है,कार्य के दौरान जूते,हेलमेट जैसी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण में भी लापरवाही बरती जा रही है,ऐसा कार्यरत मजदूरों का कहना है,शायद इन्ही कारणों से हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है,और इन हादसों में इंसानी मौतें भी हो रही है।हादसे को लेकर सूत्रों की माने तो मृत कर्मचारी घुप्प अंधेरे में कन्वेयर बेल्ट से गिर रहे कोयले को बेलचे की मदद से पुनः कन्वेयर बेल्ट में डाल रहा था,इसी दौरान वह कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आया और हादसा कारित हुआ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई है।सूत्रों की माने तो घटना स्थल पर विद्युत व्यवस्था लगभग शून्य थी,शायद तभी मजदूर का बेलचा कन्वेयर बेल्ट में फंसा और दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हुई है।हादसे के जो भी कारण हो,फिलहाल अधिकृत रूप से साफ नही है,पर फिलहाल हादसे को लेकर इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि कम्पनी कर्मचारी की मौत से आश्रित परिवार पूरी तरह बिखर गया है,हादसे के बाद परिवार का पालन पोषण भी एक बड़ा सवाल बन गया है।शायद तभी इस हादसे के बाद आश्रित परिवार को नोकरी,मुआवजे के साथ दोषियों पर कार्यवाही की बात मजदूर कर रहे थे।इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह सैयाम ने कहा है कि ऐसे मामले दुर्भाग्यपूर्ण है।दोषियों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जानी चाहिए,अन्यथा की दृष्टि में हम प्रबन्धन के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठेंगे।