प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा इस रविवार विवेकानंद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति सदस्यों ने घाट की सीढ़ियों पर जमे मलवे को साफ़ किया तत्पश्चात घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित जतिन यादव, कौशिक बाबरिया, दीपक कलोसिया, पंकज मेहरा, प्रीतम चक्रवर्ती, लोकेश विश्नोई, अंकित सागर, योगेश कैथवास, राम रजक, शिवम् गोस्वामी, रोहित मालवीय, सागर पटैल, संजू प्रजापति, राजेश प्रजापति, अनुराग वर्मा, अंकित सागर, लोकेश माधव, विशाल बाबरिया, कौस्तव यादव, अभिषेक मगरदे , चिराग बाबरिया आदि युवा मौजूद रहे।