कटनी (16 अक्टूबर)- सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु जारी स्थानांतरण नीति और पंचायत राज संचालनालय भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा जारी परिपत्र के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से पंचायत समन्वय अधिकारियों, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारियों, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, प्रभारी सहायक यंत्री, उपयंत्रियों और ग्राम पंचायत सचिवों कोई स्थानांतरित करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा की गई है। सीईओ श्री गोमे द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्थानांतरित अधिकारी /कर्मचारी को नवीन पदस्थापना हेतु तत्काल भारमुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
*युक्तियुक्त करण के तहत 8 पंचायत समन्वय अधिकारियों के हुए तबादले*
सीईओ श्री गोमे द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से युक्तियुक्तकरण अंतर्गत पंचायत समन्वय अधिकारी (गैर स्नातक) विनोद तिवारी को जनपद पंचायत बहोरीबंद से ढीमरखेड़ा एवम पंचायत समन्वय अधिकारियों (स्नातक) राजेंद्र पाटकर को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से कटनी, रामचंद्र गुप्ता को कटनी से रीठी, मनोज कुमार परोहा को कटनी से रीठी, ग्राम सिंह ठाकुर को बड़वारा से ढीमरखेड़ा, विसर्जन सिंह को बड़वारा से ढीमरखेड़ा, यशोदा परस्ते को विजयराघवगढ़ से बड़वारा एवं डीलन सिंह को रीठी से बहोरीबंद स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की गईं है।
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से दो ससुविअ के स्थानांतरण
सीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारियों धीरेंद्र सिंह बागरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद से बड़वारा और उदयराम बैगा को बड़वारा से बहोरीबंद नवीन पदस्थापना की गई है।
एडीईओ की हुई नवीन पदस्थापना
जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे.पी. दीवान को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से बहोरीबंद स्थानांतरित किया जाकर नवीन पदस्थापना की गई है।
सहायक यंत्री और तीन उपयंत्री भी हुए स्थानांतरित
सीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से संजीव कुमार खर्द प्रभारी सहायक यंत्री को जनपद पंचायत बड़वारा से प्रभारी सहायक यंत्री,कटनी पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार उपयंत्रियो उमेश हलदेनिया को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से ढीमरखेड़ा, शिवम सोनी को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग क्रमांक दो कटनी से रीठी और रामबिसन सिंह को जनपद पंचायत रीठी से विजयराघवगढ़ स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।
प्रशासनिक आधार पर 22 ग्राम पंचायत सचिव के हुए तबादले
जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने प्रशासनिक आधार पर 22 ग्राम पंचायत सचिवों को स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की है।
सीईओ के आदेशानुसार जनपद पंचायत बड़वारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव दिनेश यादव को ग्रामपंचायत बरनमंहगवा से खितौली, मिठाई लाल चक्रवर्ती को खितौली से हर्रवाह और उमाशंकर साकेश को बम्होरी से नदावन पदस्थ किया गया है।
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह को खिरवा नंबर 2 से कुंदरेही, रमेश पांडेय को हरदुआ कला से खरखरी, मुकेश प्यासी को खरखरी से हरदुआ कला, राजेश कुमार त्रिपाठी को तिमुआ से इटौरा, रज्जन चौधरी को इटौरा से तिमुआ, अभिषेक बेन को कांटी से मोहास, माया दुबे को जिवारा से भैंसवाही, उमेश राठौर को भैंसवाही से जिवारा और मारू पटेल को दुर्जनपुर से खरखरी नंबर दो, जनपद पंचायत रीठी में स्थानांतरित करते हुए पदस्थ कर नवीन पदस्थापनाऐं की गई हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से ओकार यादव ग्राम पंचायत इमलिया को ग्राम पंचायत देवरी,बहोरीबंद में पदस्थ किया गया है, और बृजेश गौतम ग्राम पंचायत पचपेढ़ी,जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को बिचुआ, ढीमरखेड़ा में स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा प्रशासनिक आधार पर ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका मिश्रा को ग्राम पंचायत जुझारी, जनपद बहोरीबंद से , ग्राम पंचायत पडुआ जनपद पंचायत कटनी में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड बहोरीबंद से रामविशाल यादव को अमोच से बुधनवारा, शिवलाल पटेल को बुधनवारा से जुझारी, धूप सिंह को तिगवा से बहोरीबंद, भागवती पटेल को सुपेली से तिगवा और कोमल झारिया को ग्राम पंचायत डिहुटा से नीमखेड़ा स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।
विकासखंड रीठी से बलराम सोनी को ग्राम पंचायत बांधा से कछारगांव बड़ा,ढीमरखेड़ा में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत रीठी में ही श्रीधर मिश्रा को ग्राम पंचायत कैमोरी, से ग्राम पंचायत बांधा में स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की गई है।
15 सचिवों के तबादले स्वेच्छा से
सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वेच्छा से एवं स्वयं के व्यय के आधार पर जनपद पंचायत बड़वारा से ग्राम पंचायत सचिवों स्नेहलता राजपूत को ग्राम पंचायत नन्हवारा कला से विलायत कला,जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से हरिशंकर अवस्थी को मुड़ेहरा से गौरहा स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से आशीष कुमार गर्ग को कछारगांव बड़ा से पड़रिया,जनपद पंचायत कटनी में पदस्थ किया गया है। राकेश साकेश को ग्राम पंचायत सगौना, ढीमरखेड़ा से बरन महगवां बड़वारा और अंजना शुक्ला को महगवां बडखेरा ढीमरखेड़ा से कैलवारा खुर्द,जनपद कटनी में स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।
विकासखंड बहोरीबंद से आयुष बघेल सचिव ग्राम पंचायत देवरी को ग्राम पंचायत पहरूवा, दिलीप तंतुवाय सलैया फाटक को घुघरी, ढीमरखेड़ा में पदस्थ किया गया है। सचिव शीला केवट ग्राम पंचायत बंधी स्टेशन को तिहारी एवं इंदल पटेल को सलैया कुआं बहोरीबंद में स्थानांतरित करते हुए नवीन पद स्थापना की गई है।
इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने विकासखंड रीठी से ग्राम पंचायत सचिव सुरेश पटेल को खरखरी नंबर 2 से अमगवां, भोलेराम चढ़ार को बरयारपुर से गोदाना, सुदर्शन राजभर को गोदाना से तिलगवां, गुलाम आरिफ को सैदा से बिरूहली, प्रकाश रैदास को बिरुहली को रैपुरा तथा रामस्वरूप पटेल सचिव को ग्राम पंचायत टेढ़ी, जनपद कटनी से नयाखेड़ा रीठी में स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है।
आपसी सहमति से हुए दो सचिवों के स्थानांतरण
सीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड रीठी से पुष्पेंद्र मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत उमरिया को नैंगवा एवं नारायण शंकर श्रीवास्तव को नैंगवा से उमरिया ग्राम पंचायत में आपसी सहमति के आधार पर स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना की गई है।
जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर अनिवार्य रूप से तत्काल पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। जारी आदेश में किसी भी प्रकार का अवकाश नवीन पदस्थापना स्थल पर ही स्वीकृत किए जाने के निर्देश भी सीईओ ने दिए हैं। श्री गोमे ने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानांतरित ग्राम पंचायत सचिवो का प्रभार नव पदस्थ सचिव अथवा संबंधित पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक अथवा सहायक सचिव को तत्काल अनिवार्य रूप से प्रभार सूची के साथ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे एवं अधो हस्ताक्षरकर्ता को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।