कटनी 15 अक्टूबर 2022 – भारत सरकार द्वारा हिंदी भाषा में मेडिकल के पाठ्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश भोपाल से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में एक दिवस पूर्व शनिवार सायंकाल 6 बजे ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम के अंतर्गत दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा नेत्री वसुंधरा सिंह, अंशिका गंगवाल सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल सहित निगम के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर के बाहर दीप जलाकर शासन द्वारा ज्ञान के प्रकाश के नाम पर इस महत्वाकांक्षी योजना का स्वागत किया जाकर खुशी जाहिर की गई।
कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, समाजसेवी संजीव सूरी, राजू शर्मा, राजू जैन,नरेश अग्रवाल, सहित उपायुक्त श्री पवन अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री के.पी. शर्मा, प्र.सहायक यंत्री आदेश जैन, प्रभारी अधिकारी राजस्व जागेश्वर प्रसाद पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री विक्रांत ब्राम्हण, शैलेन्द्र प्यासी, आलोक तिवारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।