प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) एम जी एम कॉलेज में हिंदुस्तान की महान शख्सियत पद्म भूषण साजन मिश्रा का संगीत का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान साजन मिश्रा, एसडीएम मदन रघुवंशी, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता द्वारा मिमिक्री कलाकार मोहम्मद फैज़ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मो. फैज ने बताया कि साजन मिश्रा का प्रेरणा भरा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।