प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम /खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रविवार 16 अक्टूबर को नर्मदापुरम आएंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 2 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 3 बजे ग्राम रैसलपुर , नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे एसएनजी स्टेडियम नर्मदापुरम में आयोजित फोर्थ एनटीपीसी राष्ट्रीय आर्चेरी रैंकिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह सायं 5 बजे नर्मदा महाविद्यालय के सामने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे नर्मदापुरम से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे।