नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना प्रभारी एक्शन मोड में थाना प्रभारी की कार्रवाई से मचा हड़कंप माफियाओं में हलचल का माहौल स्टेशन थाने में आने के 2 दिन बाद ही जमकर बरसे स्टेशन गंज थाना प्रभारी सटोरियों ने जुआरियों से लेकर शराब माफियाओं में भी मची हलचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के नशा मुक्ति अभियान के चलते शराबियों पर भी लगाया विराम और पुलिस अधीक्षक की मंशा पर खरे उतर रहें स्टेशन गंज थाना प्रभारी कमलेश चोरियां ने बताया कि अगर स्टेशन गंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब बैंची जाती हैं तो उस पर हम उचित कार्यवाही करेंगे