भारत विकास परिषद के तत्वाधान में हिंदी, संस्कृत एवं लोक गीतों पर आधारित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन विगत 14 अक्टूबर को सरस्वती विद्यालय नई बस्ती कटनी में हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कीर्ति बिचपुरिया ने की एवं मुख्य अतिथि श्रीमती तनु श्रीवास्तव रही । निर्णायक मंडल में संगीत मर्मज्ञ सुश्री कनिका दुबे, डॉक्टर श्री राम पाठक एवं श्रीमती चित्रा प्रभात जी थी।
श्री आलोक कोडीआरजी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीमती नीतू लालवानी के द्वारा संचालित किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जेपीवी डीएवी विद्यालय से 10 बच्चों का समूह अपने शिक्षक श्री राकेश जेदिया एवं शिक्षिकाओं श्रीमती शिल्पी गुप्ता एवं श्रीमती अपर्णा मिश्रा के साथ पहुंचा।
इन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने हिंदी व संस्कृत के समूह गान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया । लोकगीत में बच्चों की प्रस्तुति की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस प्रकार सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर जेपीवी डीएवी विद्यालय ओवरऑल चैंपियन बना। ज्ञातव्य है कि आगामी 16 अक्टूबर दिन रविवार को शहडोल में सेंट्रल एकेडमी स्कूल में प्रांतीय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के ये विद्यार्थी भाग लेंगे । चयनित प्रतिभागियों में सूर्यांश नामदेव, अनुष्का विश्वकर्मा, नैतिक सोनी, महिमा गुप्ता, अणिमा अग्निहोत्री, सिद्धिमा चौरसिया, युवराज शुक्ला, आनंद तिवारी, वेदांश बडगैया एवं शिव बडगैया प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रस्थान करेंगे।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस. के. सिन्हा जी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है।