प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ग्राम सोमलवाड़ा में घर के अंदर सर्प दिखने से मचा हड़कंप। सोमलवाडा निवासी सक्षम राजपूत ने सर्प मित्र उदय सराठे को सूचना दी एवम सर्पमित्र उदय सराठे, अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे मौके पर वहा पहुंचे और घर के अंदर से कोबरा प्रजाति के साप को सुरक्षित पकड़ा गया। सर्प मित्रो ने बताया की ये भारत की जहरीली प्रजाति में से एक सर्प है। इन दिनों ये जहरीले जीव कहीं भी दिख जाते है, इन्हे मारे नही जब भी किसी का इनसे सामना हो तो एनिमल फ्रेंड को बुलाएं एवं इनको सुरक्षित पकड़वा दे।