सिलौंडी में महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिये करवा चौथ का व्रत रखा है । महिलाओं ने सोलह श्रंगार किया । एवं रात में चंद्रमा को देखकर ,पति को छाननी में देखकर व्रत खोला है पूरे दिन भर अन्न जल सभी का त्याग कर पति की दीर्घायु की कामना की है ।पूरे मार्केट में करवा चौथ के कारण व्यापारियों की अच्छी कमाई हुई है ।