राहतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत लुहर्रा में भगवती मानव कल्याण संगठन की और से की गई महाआरती पूर्व जनपद सदस्य भगवान सिंह कुर्मी ने बताया ग्राम पंचायत लुहर्रा में विक रही अवैध शराब को रोकने के लिए जरूआखेडा़ चौकी प्रभारी के साथ हमेशा तत्पर आज ग्राम लुहर्रा में नशा मुक्ति शिविर लगाकर लोगों को नशें से दूर रहने के समस्त लुहर्रा ग्राम बासियो को प्रेरित किया। जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी जी ने ग्राम वासियों को बताया कि शराब पीने वाले व्यक्तियों की मानसिकता खराब हो जाती है और शराब पीने वालों के परिवार और घर बिगड़ जाते हैं कोई भी क्षेत्र के अंदर अभी शराब नहीं बेची जाएगी जहां भी जरूरत लगती है मैं हर समय लोगों की सेवा में खड़ा रहूंगा । भगवान सिंह कुर्मी जी ने बताया आज महाआरती का आयोजन किया आरती करने के बाद शराब बंदी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और शराब जैसे नशे को छोड़ने के अपील की इस मौके पर पूर्व जनपद सदस्य भगवान सिंह कुर्मी, रामदयाल पटेल, कामता प्रसाद तिवारी, रामसेवक कुर्मी, शुभा प्रजापति, बिष्णु प्रजापति, रामस्वरूप चढ़ार, रगबीर चक्की बालें ब्रजेन्द पटेल, बासु पटेल, रामजी कुर्मी, रामस्वरूप कुर्मी, देवेंद्र साहू, सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, चरण सिंह, बहादुर प्रजापति, एवं समस्त लुहर्रा ग्राम बासी एवं क्षेत्र बासी उपस्थित रहे महा आरती में जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन ने सभी का आभार व्यक्त किया