प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ग्राम बाईखेड़ी से ग्रामीणों को एक पाइप में सर्प दिखा। जिसकी सूचना उन्होंने सर्पमित्र को दी। सूचना मिलने पर सर्पमित्र उदय सराठे, अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे वहां पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने 30 फीट लंबे पाइप में कोबरा प्रजाति के सर्प को देखा और उसे सुरक्षित पकड़ा। सर्पमित्र ने सर्प को पकड़ने के बाद सर्प को पानी भी पिलाया एवम सर्प की प्यास बुझाई। सर्पमित्र ने बताया की ये सर्प की जहरीली प्रजाति में से एक खतरनाक सर्प है। जानकारी देने के बाद सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।