प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पोर्ट्स, कैंटीन, जिम,आइडेंटी कार्ड, अनियमित व्यवस्था के विषय में सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री देवा रूसिया ने कहा कि इन पांच सूत्रीय मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर इन मांगों को पूरा करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी। वही ज्ञापन में मुख्य रूप से कृतिक शिवहरे, जिला कार्यालय मंत्री साहिल तिलोटिया, त्रिलोक गोयल, अनुज शिवहरे, आयुष यादव, वैभव वर्मा, गौतम सौदा, लवलेश, युवराज, अंकित, अनिकेत दुबे, रेवत, स्वेता शर्मा, गौरी,रोकी, ऋषभ, राघव, तुषार, हर्ष, सौरभ, जस्सी, राम, अभिषेक, राजीव गौर, सुजल, योगेश, सार्थक, सुमित, ब्रज आदि उपस्थित रहे।