जे पी वी डी ए वी पब्लिक स्कूल मैं विगत 12 अक्टूबर को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जोनल लेवल पर हो रही इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल बुढार और जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल कटनी में भव्य आयोजन किया गया ।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय चेयरमैन श्री गोकुल दास विश्वकर्मा एमपी डीएवी जोन के प्रबंध निदेशक श्री एस के सिन्हा स्पोर्ट्स जोन के डायरेक्टर एवं डीएवी कैमूर के प्रिंसिपल श्री ए के मिश्रा एवं डीएवी एसीसी की प्राचार्या श्रीमती सुरुचि कटारिया की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस दौरान बुशु, कराटे, ताइक्वांडो, योगा व जूडो की स्पर्धाएं संपन्न हुई। जेपीवी डीएवी विद्यालय में डीएवी एसीसी, डीएवी पन्ना, डीएवी ज्ञानोदय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल कैमूर के लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया।
इसी प्रकार डीएवी बुढार में चल रही नेशनल स्पोर्ट मीट में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया है ।
11 विद्यालयों के बीच संपन्न होने वाली इन प्रतियोगिताओं का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।
जेपीवी डीएवी के व्योम श्रीवास्तव, देव जलोना, काव्या श्रीवास्तव, सौम्या तिवारी और दिव्यांशु गौतम ने अपनी स्पर्धाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्राचार्य श्री एसके सिन्हा ने अपने उद्बोधन में खेलों का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया चेयरमैन श्री गोकुल दास विश्वकर्मा ने प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के लिए आमंत्रण पढ़ा एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया था।
समस्त स्पर्धाओं का सफल संचालन पीटीआई श्री रोहित श्रीवास्तव एवं श्री राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया ।
मंच संचालन श्रीमती जिल्पा अब्राहम ने किया।