उमरिया 11 अक्टूबर- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जिले भर में उत्साह का वातावरण है, जिले भर के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है, दोपहर से ही मंदिरों में भजन पूजन एवं अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जन सैलाब मंदिरों में पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन तथा लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था जिला प्रशासन व्दारा की गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा भक्त जनों ने सागरेश्वर नाथ भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद मंदिर परिसर में अतिथियों व्दारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
इस अवसर विष्णु दिवेदी व उनके दल व्दारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विनय मिश्रा, नगरपालिका उमरिया के पार्षद गण, तहसील दार चिरामन,मुख्य नगरपालिका अधिकारी, एवं समस्त स्टाफ, संजय तिवारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, पुजारी तथा भक्तजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं कार्यक्रमों की मानीटरिंग की जा रही है। साथ ही हर मंदिर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं।
इस अवसर पर मणिबाग मंदिर महरोई, सगरा मंदिर उमरिया, सिद्ध बाबा मंदिर भरौला , शिव मंदिर सिलौड़ी , अमोल आश्रम ठूठाकुदरी , श्रीराम मंदिर पीपल चौक , उंचेहरा ज्वाला माता मंदिर, विरासिनी मंदिर तहसील पाली, बूढ़ी माता मंदिर चंदनिया , महामृत्युजंयमंदिर एमपीईबी कालोनी मलियागुड़ा , छपरौड़ आश्रम, मड़िया माता का मंदिर मानपुर, दशरथ घाट भमरहा , अमरपुर मेला के बगल मे बड़े हनुमान जी का मंदिर अमरपुर मार्कण्डेय ग्राम पड़खुरी, ज्वालामुखी आश्रम रोहनिया माला, दुधरिया मंदिर पुरी पनपथा , शिव चंडिका मंदिर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।