प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (भोपाल) नर्मदापुरम जिले की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमति सुषमा मौर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर लगभग 25 से 30 हजार लोगों ने 9 अक्टूबर को अम्बेडकर पार्क टीटी नगर भोपाल पहुचकर सरकार को चेताया कि वरिष्ठता व ops को लिए बिना अब अध्यापक पीछे नही हटेंगे। प्रान्तध्यक्ष जगदीश यादव ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली बाद पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा शेष रहे 25 जिलों में जाएगी। दिसम्बर , जनवरी में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा । जब तक हर रविवार को रचनात्मक आंदोलन के माध्यम से इस आंदोलन की आग को जलाए रखना है । एकता की बात करने वाले 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री हाउस में मेरे साथ राज्य शिक्षा सेवा के गठन पर ढोल बजाकर फटाके फोड़ने वाले क्यो इसका विरोध नही कर रहे , जो भी कमियां रही है अब वह राज्य शिक्षक संघ ही दूर कराएगा । जब हम आंदोलन के लिए रणनीति बनाते है तो बीच मे कूद पड़ते है , जिन्हें भी एकता करनी है वे हमारे आंदोलन में शामिल हो सकते है सभी का स्वागत है , जो शिक्षक संघ महासम्मेलन भोपाल में शामिल हुए है। राज्य शिक्षक संघ उनको धन्यवाद देता है। जगदीश यादव ने कहा किसी भी साथी की वरिष्ठता नही जाएगी में आपको विश्वास दिलाता हूं , हम लड़ेंगे ओर पेंशन भी लेकर रहेंगे , जब जरूरत होगी तब हड़ताल भी जाएगी , किसी का नुकसान नही होने दिया जाएगा । जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे लेकिन अपनी मांगे मनवाकर ही रहेंगे , यह लड़ाई अब हमारे जीवन की महत्वपूर्ण लड़ाई है , आज के धरने से सरकार व मुख्यमंत्री को संदेश पहुंच चुका है कि हम क्या कर सकते है। नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर एवम् सुषमा मौर्य जोसेफ जिले से ऐतेहासिक रूप से भोपाल पहुंच कर धरने को सफल बनाने पर जिले के सभी जांबाज शिक्षक साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया।