कटनी- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों की श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर शिविरों में चिन्हित एवम शासन द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी जा रही है। सर्वे दल और संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को लिया जाकर परीक्षण ,सत्यापन एवं पात्रता की जांच के उपरांत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाण पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को द्वितीय चरण में आयोजित विकासखंड कटनी के ग्राम पटवारा में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं ध्यान से सुनी और निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री जायसवाल द्वारा अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, किसान सम्मान निधि एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली। आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को केंद्र सरकार एवं राज्य शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है और ग्रामीण जन इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान जनपद सदस्य दुर्गा मौसी, सरपंच संजीव कुमार पटेल, मंडल अध्यक्ष कटनी ग्रामीण संदीप दुबे, मनोज तिवारी, उपसरपंच पन्नी बाई भूमिया और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।