प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी मध्य भारत प्रान्त नर्मदापुरम जिले के द्वारा दिनांक 9-10-22 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से दुर्गावाहिनी शौर्य शक्ति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शस्त्र पूजन के साथ-साथ सभी युवतियों ओर महिलाओ के द्वारा सामूहिक रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाएगा। दुर्गावाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली जा रही, इस शौर्या शक्ति यात्रा का आरंभ SNG स्टेडियम से होकर हीरो होंडा शोरूम से होते हुए माँ काली मंदिर सत रास्ते होते हुए सराफा से वापिस SNG स्टेडियम पहुँचेगी, जहाँ इस यात्रा का समापन होगा।