प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सरला मंगल भवन में सम्पन्न हुई। जिसमे क्षेत्रिय मंत्री डाॅ बेटू चंदेल का मार्गदर्शन प्रांत हुआ।
आज की इस बैठक में ग्रामीण आँचल में राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्य समिति की रचना एवं त्रिशूलदिक्षां का आयोजन पर निर्णय लिया गया। जिसे पूरा करने में 10 दिसंबर तक का लक्ष्य बनाया है। बैठक में उपस्थित प्रांत महासचिव मूलचन्द साद, प्रांत सगंठन मंत्री मुकेश सरन, राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी, जिला अध्यक्ष गजेंद्र राओ, जिला महासचिव अजय ठाकुर, जिला महासचिव अखिल पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।