प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब -लायंस क्लब नर्मदा पुरम का सेवा सप्ताह , हर दिन एक सेवा का पांचवा दिन भोजन वितरण दिवस के रूप में आज संपन्न हुआ। आज दोपहर 12:00 बजे सभी लायंस साथीगण एकत्रित होकर आसरा वृद्धाश्रम बांद्राभान नर्मदापुरम मैं पहुंच कर 51 भोजन की थालीयों का वितरण किया और सभी वृद्धजनों के साथ समय बिताया उनको भोजन कराया । भोजन करने के बाद करने वाले और कराने वाले दोनों के चेहरे पर असीम खुशी बिखरी हुई थी । इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लाॅ डॉ जे पी मालवीय, आश्रम की संचालिका श्रीमती निर्मला माथनकर , एमजेएफ लाॅ डी एस डांगी, एमजेएफ लाॅ के एस राजपूत , जोन लाॅ आदिल फाजली , लाॅ रामकुमार गुबरेले, लाॅ ललित सोनी, लाॅ योगाचार्य राकेश चौहान , लाॅ कमेश जायसवाल, विनोद रावत -संस्थापक सेवा जन जागृति संस्थान , संजीव सराठे, अयोध्या प्रसाद राणे एवं अन्य उपस्थित रहे ।