पंजाबी हिंदू एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन की . इस बार दशानन रावण और कुंभकरण के विशालकाय पुतलों का दहन भी परंपरागत पूजन पाठ के साथ किया जा रहा है. लगातार 70 सालों से पंजाबी हिंदू एसोसिएशन दशहरे का आयोजन करता चला आ रहा है. बड़ी बात यह है कि यहां एक मुस्लिम परिवार करीब 4 पीढ़ियों से रावण- कुंभकरण के पुतले बना रहा है.
रावण दहन करने वालों के आग्रह पर हर साल मुस्लिम परिवार यहां रावण बनाया करता है. अधारताल निवासी इफ्तेखार आलम बताते हैं कि दशहरा के समय रावण बनाने का काम तकरीबन 4 पीढ़ी पहले हमारे दादा ने शुरू किया था. इसके बाद मेरे पिता और अब मैं और मेरा बेटा दशहरा के समय रावण- कुंभकरण के पुतले बना रहे हैं. जबलपुर में रावण का 61 फीट और कुम्भकर्ण का 55 फीट का पुतला बनाया गया है.