प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने भाजपा सरकार व शिवराज सिंह की कार्यप्रणाली पर कहा कि हम अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ जब इटारसी से सलकनपुर धाम माता रानी के लिए निकले तो वहां सड़कों पर भक्तों की हालत देखकर भावुक हो गए और उन्होंने पैदल चलने वाले भक्तों से चर्चा की वहां सभी त्राहिमाम कर रहे थे। सड़कों पर बड़े भीषण गड्ढे को व रोड की जर्जर हालत देखी। किसी भी प्रकार से कोई भी सरकार ने व्यवस्था नहीं की है । देवी धाम रोड पर अंधेरा, गंदगी, मरे हुए जानवर पड़े हैं बदबू आ रही है ऐसे में तथाकथित धार्मिक आस्था वाली भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह भक्तो की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
गजानन तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा माता रानी के भक्तों को जो परेशानी हो रही है। उसकी जितनी घोर निंदा की जाए कम है और शिवराज सरकार पर आरोप लगाया हैं कि जुमलेबाज की सरकार झूठ बेचने और झूठ बोलने पर आमादा शिवराज सिंह अपनी खुद की विधानसभा की सड़कों को एक बार जाकर देख लो हवाई दौरे और विदेशों में जाकर बड़ी बड़ी बातें करना बंद करें शिवराज सिंह। मध्यप्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है नवरात्रि के पावन त्यौहार पर लाखों की संख्या में देवी के तीर्थ स्थान पर लोग पैदल नंगे पैर जाते हैं लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की ट्रैफिक व्यवस्था भी नहीं शिवराज सरकार में भ्रष्ट अधिकारी भी ऑफिस से बाहर नहीं निकलते कम से कम धरातल पर आकर आमजन की समस्याओं को देखना चाहिए।
9 दिन के उपवास के दौरान भक्तों के साथ यह कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सभी धार्मिक स्थलों के आसपास और पहुंच मार्ग पर सुविधाएं मुहैया कराए।