प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सिवनी मालवा) महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सेक्टर 17 के ग्राम भगवाड़ा में आज दिनांक 30/9/ 2022 को पोषण माह समापन के अवसर पर पोषण रैली का आयोजन किया गया । पुरुषों की पोषण एवं स्वास्थ्य में भागीदारी की थीम पर इस रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड पंच प्रतिनिधि राम जीवन मालवी, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सुचित्रा राजावत, शिक्षक अशोक लौवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्राम बघवाड़ा के आंगनवाड़ी के बच्चे, स्कूल के बालक बालिका तथा ग्राम के पुरुष उपस्थित रहे।