कटनी 30 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से नगर में रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित 33 हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना में पात्र हितग्राही को 20 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत मृतक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष से कम हो। वह बी.पी.एल परिवार का ऐसा सदस्य हो, जिसकी मृत्यु हुई हो और वह परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य हो। इस योजना में आवेदक को मृतक का आयु प्रमाण पत्र, बी.पी.एल कार्ड, समग्र आई.डी व आधार नंबर, आवेदनकर्ता हितग्राही का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता संबंधी जानकारी के साथ आवेदन करना होगा। नगरीय क्षेत्र के हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर स्थल, नगर निगम कार्यालय अथवा लोक सेवा गारंटी केन्द्र में आवेदन कर सकते है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने पात्र हितग्राहियों से शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त करनें की अपील की है।