तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव कराटे कोच अनीश कहार ने बताया की
तिनका सामाजिक संस्था हरदा जिले मे बालक बालिकाओ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है। साथ ही उन्होने बताया की वे खुद रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने बाले आदिवासी क्षेत्रो मे जाकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे है। ताकि कोई लड़की कही भी कभी शारिरिक व मानसिक किसी भी तरह से असहज महसूस न करे और अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके। साथ ही रहटगांव कराटे कोच अनीश कहार ने बताया की तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव से कराटे कोच दीपक खरे,राधिका गौर,अनिल अंडारीया,जतिन राजगीरे, सत्यम गौर, विनोद कुमार,प्रिती चौहान,ईशिका प्रजापति,विकास वर्मा,तनु बैरागी,दीपिका बैरागी के साथ रहटगांव,कासरनी,आमसार,नजरपुरा,छिरपुरा,कायरी, बोथी,महुखाल,बड़बानी,
गोराखाल,चन्द्रखाल,
कुमरूम,कायदा,चांदेयापुरा,रवांग,केली,बोरपानी,
दिदमदा,मालेगांव,बरखेड़ी,
रसलपूर,मगरधा,झाड़बिड़ा,कपासी,पांडरमाटी,फुलड़ी इन 26 गांवो की शासकीय माध्यमिक शालाओ मे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ लैंगिक समानता,गुड टच बेड टच,शिक्षा एंव खेल का महत्व, सोशल मिडिया,महीला हिंसा जैसे विषयों पर सेशन लेकर बच्चियो को जागरुक कर रहे है। यह प्रशिक्षण तिनका सामाजिक संस्था एंव उसके अध्यक्ष रितेश तिवारी , सचिव मना मंडलेकर एंव उपाध्यक्ष अनीश कहार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट