रिपोर्ट गुलशन चक्रवर्ती कैमोर
दिनांक 26/09/ 2022 से 04/10/2022 तक चलाया जाना है।
इसी क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते महिला सुरक्षा शाखा कटनी, महिला थाना कटनी के द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोक थाम हेतु जन जागरूकता अभियान का आयोजन आज दिनांक 29.09.2022 को किड्स केयर स्कूल कटनी एवं एसीसी स्कूल कैमोर किया गया कार्यक्रम के दौरान उक्त जानकारी देते हुए महिला थाना से निरीक्षक मंजू शर्मा व महिला थाना का समस्त स्टाफ ने मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान किड्स केयर स्कूल कटनी एवं एसीसी स्कूल कैमोर कटनी में किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं बेटियों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान बच्चों एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पुलिस डायल 100 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 1090 गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसके साथ ही बाल तस्करी की रोकथाम के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।
इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
उक्त जानकारी देते हुए महिला थाना कटनी प्रभारी मंजू शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 4 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।
इस कार्यक्रम में महिला थाना थाना स्टाफ, थाना प्रभारी कैमोर सुदेश समन एवं स्टाफ व विद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक व बाल कल्याण समिती के सदस्य, महिला सशक्तिकरण स्टाफ, जन साहस के सदस्य, चाइल्ड हेल्प लाईन के सदस्य समाजसेवी, नगर परिषद कैमोर अध्यक्ष एवं वार्ड मेंबर उपस्थित रहे ।