बीएमओ ने आयुष डॉक्टर को जारी किया नोटिस,तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
उमरियापान:- आयुर्वेदिक औषधालय ढीमरखेड़ा में पदस्थ आयुष डॉक्टर जितेन्द्र बंसल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेम्योपैथीक उपचार किये जाने के मामले में ढीमरखेड़ा बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद ने आयुष डॉक्टर को नोटिस जारी किया है।डॉक्टर से तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने भी कहा है।आयुष डॉक्टर को जारी नोटिस में बीएमओ ने कहा कि ढीमरखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कब से पदस्थ होने और बैठने की अनुमति किसके द्वारा दी गई।आयुष डॉक्टर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किस विधि से उपचार किया जाता है।बीएमओ ने बताया कि आयुष डॉक्टर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से दस्तावेजों में मेडिकल ऑफिसर की सील लगाई जाती है। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा अन्य शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का पंजीयन व दवा वितरण करने की जानकारी संबंधित दस्तावेजों सहित मांगी हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी