कटनी 29 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।
अभियान प्रभारी पवन कुमार अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 22, 23 एवं 24 हेतु साधूराम उ.मा.वि. तथा वार्ड क्रमांक 42 एवं 45 के हितग्राहियों हेतु रॉबर्ट लाइन कन्या शाला मे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल महापौर प्रीति संजीव सूरी, एडवोकेट मौसूफ अहमद बिट्टू एवं श्रीमती पैरवी बिट्टू द्वारा शिविर स्थल का जायजा लिया जाकर उपस्थित नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर कुल प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई।
विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा शिविर पर उपस्थित सुभाष चौक निवासी महिला अमीरन बानो को विधायक निधि से सिलाई मशीन प्रदाय किये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए। साधूराम स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से जानकारी प्राप्ती की जाकर धाऊ चक्की निवासी बेनी लाल अशोक केवट को आंख संबंधी समस्या के निराकरण हेतु डॉ यशवंत वर्मा को शासन नियमानुसार हर संभव सहायता प्रदान करनें हेतु पत्र प्रेषित किया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शिविर के प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया जाकर पात्रतानुसार हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित शिविर के दौरान नगरीय निकाय एवं आवास विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण योजना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम विभाग, जनजातीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, वित्त विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से हितग्राही मूलक योजनाओं के कुल 591 आवेदन प्राप्त किए जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थिति रही।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि अभियान के तहत 30 सितंबर दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 हेतु प्राथमिक शाला भवन मदन मोहन चौबे वार्ड तथा वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 हेतु सामुदायिक भवन विश्राम बाबा वार्ड में प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जावेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने नगर के पात्र हितग्राहियों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।