प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/बुधवार को मध्य प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व सचिव रोहन जैन अपनी टीम के साथ शासकीय नर्मदा महाविद्यालय पहुंचे। और कॉलेज में छात्रों से संवाद किया गया। जिसमें कई अव्यवस्थाएं निकल कर सामने आए छात्रों ने बताया कि सबसे गंभीर रूप से वर्तमान में अभी छात्रों के सामने पेयजल व्यवस्था का संकट है। पानी की मोटर खराब हो जाने के कारण छात्रों को पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है। जिससे कि सारा दिन उन्हें परेशान होना पड़ता है। कॉलेज प्रबंधन इसको लेकर लापरवाही कर रहा है ।नर्मदापुरम में एनएसयूआई ने तत्काल प्राचार्य को अवगत कराते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा और छात्र नेता अफरीद खान एवं पीयूष जैन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से यह चेतावनी दी कि अगर छात्रों को शासकीय कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पा रही तो उन्हें शासन को यह बता देना चाहिए कि वह व्यवस्था देने में असमर्थ हैं और व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर प्राचार्य कक्ष घेराव की एनएसयूआई की पूरी तैयारी है । ज्ञापन देने वालों में मानस वर्मा, पीयूष जैन, फैज खान, हर्ष मलैया,रितिक चौहान, राम राठौर , राहुल राजोरिया, गगन, गौरव, पवन चौहान, अभिषेक आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।