विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि शहडोल जिले को कुपोषण से मुक्त जिला बनाने में सभी को सहभागी होना होगा। विभागीय अधिकारियों व मैदानी अमले के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिकों का भी दायित्व है कि हमारा जिला कुपोषण मुक्त बने इसलिये जरूरी है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों व माताओं को गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार दिया जाय।
उन्होंने कहा कि पोषण आहार मोटे अनाजों से बनता है अत: गर्भवती मातायें इसका सेवन करें तो बच्चा स्वस्थ रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि पहले बेटियां बोझ समझी जाती थीं मगर अब यह सोच पूरी तरह बदल गई है। बेटे और बेटियों में कोई अंतर नहीं समझा जाता। शासन द्वारा भी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तथा हाथ पीले होने तक योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। उक्त विचार विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने गोहपारू में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2022 एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में व्यक्त किए।
राष्ट्रीय पोषण माह एवं सेवा पकवाड़ा में विधायक जयसिंहनगर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा गोहपारू के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा की मूल्यांकन अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों का स्वागत अतिथियों के द्वारा किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं स्वच्छता किट का वितरण किया गया। परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास द्वारा इस कार्यक्रम में पौष्टिक व्यंजनों की आकर्षक पोषण प्रदर्शनी लगाई गई तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई मिट्टी के खिलौने एवं अन्य सामग्री से भी आकर्षक खिलौनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस दौरान श्रीमती सरिता खरे एवं श्रीमती सुमन चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पोषण गीत भी प्रस्तुत किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी के द्वारा पोषण माह के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को उपाध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल श्रीमती फूलवती सिंह, जनपद अध्यक्ष गोहपारू श्रीमती रामबाई सिंह, सभापति महिला बाल विकास समिति गोहपारू श्रीमती कलावती सिंह एवं जनपद सदस्य श्रीमती अर्चना सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों जैसे दागना प्रथा के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस दौरान विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने दगना कुप्रथा के संबंध में शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती रोशनी पटेल, श्रीमती शबनम, श्रीमती कुसुम लता नामदेव पर्यवेक्षक कार्यालय स्टॉप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।