रेबीज की रोकथाम के संबंध में दी गई जानकारी उमरिया – विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर बालाजी पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र और छात्रों को जिला अस्पताल के सभागार में रेबीज के रोकथाम , लक्षण,टीकाकरण आदि की जानकारी नोडल अधिकारी अनिल सिंह के द्वारा प्रदाय की गई। जिले में समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और जिला चिकत्सालय उमरिया में एंटी रेबीज वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कि अगर किसी को कुत्ते द्वारा काट लिया गया है तो तत्काल घाव को नल के बहते पानी से साबुन लगा कर अवश्य धोया जाए साथ ही नजदीकी अपस्पतल में एआरवी वैक्सीन जरूर लगवाएं। घाव पर किसी प्रकार का हल्दी मिर्ची आदि को नहीं लगाएं। रेबीज की रोकथाम हेतु सभी को जानकारी और समय पर इलाज कराकर इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है