
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने सोमवार को संयुक्त रूप से सिरोंज थाना परिसर में श्री दुर्गा उत्सव आयोजन व चल समारोह के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों के लिए जो जो प्रबंध किए जाते हैं वे सभी पुनः क्रियान्वित किए जाएंगे। साथ ही हिन्दु उत्सव के पदाधिकारियों के द्वारा सुवयवस्थित रूप से आयोजन के मद्देनजर जो आवश्यक सुझाव सुझाए गए हैं उनका क्रियान्वयन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी कार्यक्रम सफल हों इसके लिए समिति के पदाधिकारियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की कहीं संभावना होती है तो अबिलंव जानकारी में लाएं। चल समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़े ना इसके लिए सभी का सहयोग अति आवश्यक है।