प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़ और वहीं देवी पंडालों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना विधिविधान से की गई। देवी प्रतिमाओं लाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। कमेटियों के द्वारा पंडालों पर सजावट का कार्य भी किया जा रहा है। दस दिवस तक अब शक्ति की भक्ति की बयार बहेगी।