प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(इटारसी) मुस्कान संस्था थेरेपी सेंटर में के के दुबे द्वारा वायरल के चलते थेरेपी सेंटर के स्टाफ एवं सभी पदाधिकारियों को मास्क वितरित किए। ताकि थेरेपी सेंटर के पदाधिकारियों एवं स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ थेरेपी सेंटर पर थेरेपी लेने वाले सभी सदस्यों को वायरल फीवर से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर गब्बर सिंह, मनीष सिंह ठाकुर, गोपाल पांडे, दीपा पांडे, दीक्षा बैरागी, नितिन वर्मा स्टाफ मौजूद रहा। थेरेपी सेंटर के समस्त स्टाफ एवं पदाधिकारियों ने के के दुबे की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की है।