कटनी जिले के बहोरीबंद थाना में हुई शान्ति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिए निर्देश,शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने कही बात नवरात्रि और दशहरे पर्व को लेकर रविवार शाम को बहोरीबंद थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बहोरीबंद थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट बाकल नायब तहसीलदार ऋषि गौतम ने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। देवी पंडालों में देवी गीतों को ही कम ध्वनि में बजाएं।विसर्जन चल समारोह को लेकर अधिकारियों ने कहा कि चल समारोह में समिति के लोग डीजे साउंड नहीं बजायेंगे।पर्व पर डीजे साउंड पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान पुलिस बल और थाना क्षेत्र के गणमान्य, रवि पांडे, अशोक दुबे ,महेंद्र दुबे ,इद्र कुमार पटेल ,पवन व्यवहार, राजेश रजक ,मुन्ना खान, सेंगर वकील साहब, नंरू सैनी ,नरेंद्र पुराणिक ,अजय गर्ग, राजा दुबे,
एवं समितियों के प्रमुख उपस्थित रहे
संवाददाता पप्पू उपाध्याय