कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बटुरा में “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव से हितग्राहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव ने कलेक्टर को जानकारी दी कि शिविर में लगभग 26 लोग अभी तक आ चुके हैं, जिसमें से 3 हितग्राही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 3 हितग्राही राशन की पर्ची बनवाने, 4 हितग्राही दिव्यांग पेंशन योजना से लाभान्वित होने, 5 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने सहित बाकी हितग्राही अन्य विभिन्न योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र शिविर में दिया है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि पात्रता के अनुरूप सभी व्यक्तियों का आवेदन पत्र लेकर योजना का लाभ दिलवाने हेतु सहायता प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान दिव्यांग भोलू वासुदेव ने कलेक्टर को अपने दिव्यांग होने की बात कही तथा उनसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलवाने हेतु कहा। जिस पर कलेक्टर ने उनका आवेदन लेते हुए मौके पर उपस्थित तहसीलदार बुढार को उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम बटुरा के निवासी लालमणि सिंह, विवेक कुमार, निशा पाव सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं सचिव को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासन के सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सबसे बड़ा मानवीय और जन-कल्याण का अभियान है। ग्राम पंचायत के जितने भी जन-प्रतिनिधि है, उनके साथ सम्पर्क स्थापित कर अभियान की गतिविधियों से उन्हें जोड़ें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे, सभी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार सभी छूटे हुए हितग्राहियों को अवश्य मिले यह सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री दीपक कुमार पटेल, सरपंच बटुरा श्रीमती धूमबती पाव सहित सचिव एवं काफी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।