कटनी ( 25 सितंबर ) – राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के स्कूलों और कॉलेजों में शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जहां प्राचार्य डॉ एस.के. खरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार ठाकुर, अतुल कुमार के निर्देशन और मार्गदर्शन में श्रमदान ,स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं शासकीय महाविद्यालय सिलौंडी़ में भी पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने ,स्वच्छता रैली जैसे आयोजन हुए। शासकीय महाविद्यालय बरही में भी राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित जन जागरूकता संबंधी आयोजन हुए। प्राचार्य की अगुवाई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवारा कलां में भी राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित आयोजन में छात्र–छात्राओं ने बढ़–चढ़कर भाग लिया।