कटनी (24 सितंबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित लिए जाने का प्रयास निरंतर जारी है। शनिवार को जनपद पंचायत कटनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलवारा आयोजित शिविर में पहुंचकर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने सर्वे दल द्वारा की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्वे दल को निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं पात्र हितग्राहियों की पहचान और सत्यापन करते समय कोई भी पात्र जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। प्राप्त आवेदन पत्रों का समुचित परीक्षण कर निराकरण की कार्यवाही की जाए। विधायक श्री जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा द्वारा सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों से स्वच्छता संवाद किया गया एवं स्वच्छता व्यवहार अपनाए जाने की अपील की गई। इस दौरान सीईओ जनपद आरएन सिंह अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही