कटनी 23 सितंबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरो की श्रृंखला में शुक्रवार प्रातः 10 बजे से वेंकट वार्ड एवं राजीव गांधी वार्ड के हितग्राहियों हेतु वेंकट स्कूल, खिरहनी ओव्हर ब्रिज के पास शिविर का आयोजन किया गया।
अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करनें हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं जिला प्रशासन सहित नगर निगम प्रशासन द्वारा कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाकर पात्र हितग्राहियों के सत्यापन की कार्यवाही के साथ ही रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय वार्ड पार्षदों द्वारा भी वार्ड के हितग्राहियों को शिविर की जानकारी से अवगत कराते हुए शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।
शुक्रवार को वेंकट स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी एवं सहित श्रीमती प्रेमवती रजक डब्बू द्वारा वार्ड के हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
हितग्राही मूलक योजनाओं के 2101 हितग्राहियों से प्राप्त किए गए आवेदन।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी सहित चिन्हित 33 योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु सर्वे कार्य के साथ ही शिविर का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें की कार्यवाही की जा रही है। 17 सितंबर से प्रारंभ हुए अभियान के तहत विगत संध्या तक कुल 2101 आवेदन प्राप्त किये जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को वेंकट स्कूल में आयोजित अभियान के दौरान 223 आवेदन प्राप्त किए जाकर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करनें की कार्यवाही की जा रही है।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करनें के उद्देश्य से शनिवार 24 सितंबर को वार्ड क्र. 15 एवं 16 हेतु खिरहनी प्राथमिक शाला दुर्गा चौक तथा वार्ड क्र. 32 एवं 33 हेतु कावस जी स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा