प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर एक दिवसीय धरना रैली दिनांक 25-09-22 रविवार को दोपहर 1 बजे धरना जिला नर्मदापुरम में स्थानीय पीपल चौक पर “(बुढ़ापे के सहारे की लाठी पुरानी पेंशन)” आयोजित किया गया है। रैली निकालकर कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जावेगा। जिसमे जिले भर के शिक्षक/अध्यापक एवं पुरानी पेन्सन चाहने वाले कर्मचारी सामिल होंगे। रैली BRCC कार्यालय से प्रारम्भ होकर कलेक्टरेट तक आयोजित होगी। रैली में प्रथम पंकितयों में मात्र शक्तियाँ चलेंगी, उनके बाद पुरुष रहेंगे। वर्षो पुरानी मांग पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, नियुक्ति दिनाँक से वरिस्ठता का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति में नियमों को शिथलीकरण आदि अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जवेगा। राज्य शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, महिला मौर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति सुषमा मौर्य, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मौर्चा अध्यक्ष अमित गौर ने सभी शिक्षक सांथियो nps कर्मियों को पीपल चौक पर उपस्थित होने की अपील की।