प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज नगर पालिका एवं प्रशासन द्वारा पुरानी सब्जी मंडी में फैले अतिक्रमण को हटाया गया। क्योंकि यह अतिक्रमण तो सबकी नजर में आ जाता है अब नगरपालिका को इन जगह को चिन्हित करके अतिक्रमण से मुक्त कराना होगा, जो नगर पालिका की नजर में आता ही नहीं है। नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं अगर बारीकी से देखा जाए तो शहर में कई ऐसी जगह है। आज की कार्रवाई में तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, एसडीओपी पराग सैनी, सीएमओ विनोद शुक्ला शामिल रहे।