हनुमान जी की प्रतिमा ने झपकाई पलक उमड़ी भक्तों की भीड़ देखिऐ वीडियो
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, बडवाह के पास ओखला गांव में स्थित प्रसिद्ध ओखलेश्वर धाम में हनुमान मंदिर में चोला शृंगार के समय हनुमान जी की प्रतिमा का पलकें झपकाने का दावा किया जा रहा है। यही नहीं, इस दावे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में वीर बजरंगी के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा है। इसी बीच भगवान की प्रतिमा पलखें झपकाते दिख रही है। यह घटना शृंगार के समय की बताई जा रही है। इसके साथ ही कई लोगों ने इस घटना को अपने फोन कैमरें में भी कैद कर लिया है।
वहीं, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, तभी से भक्तों की एक बड़ी संख्या भगवान के दर्शन करने के लिए इस मंदिर में पहुंच रही है। खुद पुजारी भी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं। हालांकि, एम पी न्यूज कास्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रृंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार हुआ है।#जय_श्री_राम 🙏🚩#जय_महावीर_हनुमान 🙏🚩 pic.twitter.com/BgWZ2rKmeM
— Mahendra Singh (Modi Ka Parivar) (@anandshiva999) September 18, 2022
दूसरी ओर, मिली जानकारी के अनुसार ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में हर महीने रोहणी नक्षत्र में 27वें दिन भगवान का चोला श्रंगार होता है। इस प्रकार साल में हनुमान जयंती सहित कुल 13 बार चोला श्रंगार किया जाता है। भगवान के श्रंगार के दौरान उनके दर्शनों के लिए हजारों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान के दर पर अरदास लेकर आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी भी होती है।